चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान पर लगातार चन्दौली पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से रूट मार्च व गश्त किया जा रहा है उसी क्रम आज थाना प्रभारी बबुरी के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रुप से बबुरी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा नगर के प्रमुख चौराहों स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग भी की गयी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त तथा भ्रमण करने, शरारती तत्वो तथा वांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस निर्देश के क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने- थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त भ्रमण किया जा रहा है।
रंधा सिंह चन्दौली