आगरा – थाना सिकंदरा पुलिस व एसओजी टीम ने अंतर्राज्यीय गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह आरोपी आगरा में राहगीरों से पुलिस बनकर कई घटनाओं को आरोपियों ने अंजाम दिया है ।कद काठी से पुलिस की तरह लगने से यह राहगीरों को बहुत जल्द अपना शिकार बनाते थे ।
बता दे कि आगरा में पूर्व में ईरानी गैंग द्वारा घटित की गई कई घटनाओं की शिकायतें थानों में दर्ज है ।ईरानी गैंग का घटना को अंजाम देने का तरीका था सबसे अलग पुलिस बनकर राहगीरों के साथ टप्पे बाजी कर घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य में निकल जाया करते थे ।
सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं ।महाराष्ट्र , कर्नाटक पुलिस भी ईरानी गैंग के सदस्यों की तलाश मे थी ।कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी ईरानी गैंग के सदस्यों पर कई मुकदमे दर्ज है।आरोपियों के पास से भारी मात्रा में जेवरात , नगदी व दो हाई स्पीड मोटरसाइकिल व एक लग्जरी कार पुलिस ने बरामद की है ।
– योगेश पाठक आगरा