पुलिस व आरपीएफ की स्पेशल फोर्स ने कस्वे व गांवो में किया फ्लैग मार्च

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस,आरपीएफ स्पेशल फोर्स द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।सीओ मीरगंज आलोक कुमार अग्रहरि व एसडीएम मीरगंज रोहित यादव के नेतृत्व में शनिवार को शाही,मीरगंज,फतेहगंज पश्चिमी थानों की पुलिस व बरेली से आए आरपीएफ स्पेशल फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला।सीओ मीरगंज व उपजिलाधिकारी मीरगंज रोहित यादव ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनावों में निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करने,संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।इस दौरान पुलिस द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग ब्लॉक कार्यालय से लोधी नगर चौराहा,शाही रोड पर भिटौरा स्टेशन तक,पुराना कपड़ा बाजार की गली,धनेटा चौराहे पर व ग्रामीण क्षेत्र में अग्रास,टिटौली,सोरहा गांव में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है।इस दौरान लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई व साथ ही लोकसभा चुनाव में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सुझाव दिए गए।फ्लैग मार्च में एसएसआई शुजाउर रहीम उपनिरीक्षक संजीव सिंह, संजय सिंह समेत थाने का पूरा स्टाफ तीनो सर्किल की थाने की टीम साथ रही।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *