पुलिस लाइन मे बाल अपराध पर कार्रवाई की दी जानकारी

बरेली। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार मे एसपी साउथ मानुष पारीक की अध्यक्षता में विशेष किशोर इकाई एवं बाल कल्याण समिति से संबंधित मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग मे एसपी साउथ ने पीड़ित बच्चों के साथ हुए अपराध एवं लैंगिंक अपराध के सम्बन्ध में कार्रवाई करने के तौर तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तरह का अपराध होने पर सर्वप्रथम अभियोग पंजीकृत कर महिला उपनिरीक्षक से पीड़ित का बयान दर्ज कराकर बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इस दौरान उन्होंने 161 सीआरपीसी और 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग में जनपद के थानों के बाल कल्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, चाइल्ड केयर एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *