बरेली। पुलिस लाइन में सेनेटरी पैड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करने के बाद पैडमेन बने बरेली डीआइजी राजेश कुमार पांडेय ने महिला पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए नई पहल की है। पुलिस परिवार की महिला व वयस्क बच्चियों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय के प्रयासों व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के उप महाप्रबंधक हरि अनुपम के सहयोग से बरेली पुलिस लाइन में पुलिस विभाग का अपना स्वच्छता पैड उत्पाद केन्द्र शरू हो गया। नवनिर्मित स्वच्छता पैड उत्पाद केन्द्र का उद्घाटन एडीजी जोन बरेली अविनाश चन्द्र की धर्मपत्नी स्मिता वर्मा ने किया। समारोह की मुख्य अतिथि स्मिता वर्मा ने डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पाण्डेय की धर्मपत्नी मीनू पांडेय के साथ स्वच्छता पैड उत्पाद केन्द्र की मशीनों का अवलोकन किया। उन्होंने डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पाण्डेय के प्रयासों की सराहना की। आरआई हरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस स्वच्छता पैड उत्पाद केन्द्र के निर्माण से पुलिस लाइन, पुलिस माडर्न स्कूलों के साथ ही थानों में तैनात महिला दारोगा व महिला सिपाही समेत पुलिस परिवार की साढ़े छह हजार महिलायें व वयस्क बच्चियां लाभान्वित हो सकेंगी। उत्पादन ज्यादा होने पर पुलिस कैंटीन के माध्यम से पब्लिक भी इसका लाभ उठा सकेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति योजना के दरम्यान डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पाण्डेय के प्रयासों ने बरेली पुलिस की महिलाओं के लिए स्वच्छता पैड उत्पाद केन्द्र की ये बड़ी सौगात दी। इस मौके पर एडीजी जोन अविनाश चन्द्र, कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एसपीआरए डाक्टर संसार सिंह, एसपी क्राइम सुशील कुमार, एएसपी साद मियां खां, ट्रेनी आईपीएस सत्यनारायण, सीओ सिटी फर्स्ट दिलीप सिंह, सीओ सिटी थर्ड श्वेता यादव, सीओ फरीदपुर आलोक अग्रहरि व ट्रेनी सीओ हेमंत कुमार सहित पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव