बरेली। महिला सिपाही के गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस लाइन के एन ब्लॉक को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह कोतवाली इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र को हॉटस्पॉट कराने के बाद ब्लॉक को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस लाइन ब्लॉक में रह रहे लोगों को भी कोरोना वायरस की दहशत बढ़ गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग व सर्विलांस की टीम महिला सिपाही को कोरोना कहां से आया इसको तलाशने में जुट गई है लेकिन अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि महिला सिपाही को कोरोना वायरस आखिरकार कहां से लगा। इसके बारे में पता करने के लिए सर्विलांस टीम महिला सिपाही से बातचीत भी कर रही है। इसके अलावा ब्लॉक और महिला थाने में तैनात करीब 90 पुलिसकर्मियों के स्टाफ और इस माह तैनात रहे होमगार्ड का भी सैंपल लेकर भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने महिला थाने के स्टाफ को निर्देश दिया है कि वह थाने में भी खास सतर्कता बरतें और दूसरे लोगों से किसी भी स्थिति में न मिले। वही थाने में विवेचना से जुड़े लोग और बाहरी लोगों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
पुलिस ऑफिस पहुंची कोरोना सिपाही की साथी, हड़कंप
महिला थाने में तैनात कोरोना पॉजिटिव सिपाही की साथी शुक्रवार की सुबह पुलिस ऑफिस में छुट्टी लेने अपनी एक और साथी के साथ पहुंच गई। पुलिस ऑफिस में जैसे ही इसकी जानकारी हुई कि महिला सिपाही ने पॉजिटिव मिली सिपाही के साथ में किशोर बाजार के बैरियर पर ड्यूटी की है और दोनों अच्छी तरह दोस्त हैं। इसके बाद पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ऑफिस में फरियादियों को पेश कराने वाली सिपाही शिवानी और टेलीफोन करने वाले पंकज ने दूरी बना ली। उन्होंने महिला सिपाही से दूर कुर्सी पर बैठने को कहा जैसे-जैसे इसकी जानकारी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को के बाद चर्चा का विषय बन गया।।
बरेली से कपिल यादव