आजमगढ़- जनपद आजमगढ़ के मेंहनगर थाना के वीरभानपुर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पुलिस व बाइक सवार बदमाश में मुठभेड़ हो गयी। घटना में पुलिस ने 15 हज़ार के इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश सूरज राम उर्फ़ डम्पी निवासी गहुनी थाना मेंहनगर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बदमाश के ऊपर आजमगढ़ के मेंहनगर, गंभीरपुर, निजामाबाद व मुबारकपुर थानों में कुल 5 मुक़दमे दर्ज हैं। इसके अलावा जौनपुर व वहीं के शाहगंज कोतवाली में भी उसके ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर और आपराधिक रिकार्ड को खंगालने जुटी थी। बदमाश के कब्जे से बाइक व तमंचा कारतूस बरामद हुआ। ख़ास बात यह भी रही कि बाइक के प्लेट पर जो नंबर लिखा था उसकी जांच हुई तो वह एक ट्रैक्टर का नम्बर निकला।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़