आजमगढ़- शनिवार की दोपहर को प्रचंड धूप में पुलिस और बदमाशों ने एक दूसरे पर जोर आजमाइश की। काफी संघर्ष भरी इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए वही एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस सूत्रों अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बुढ़नपुर तहसील पर कुछ बदमाश एक व्यक्ति कि हत्या करने की नियत से आने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि द्वारा चेकिंग अभियान तत्काल चलाने के निर्देश दिए। चेकिंग के द्वौरान दो मोटर साइकिल पर तीन बदमाश आते दिखायी दिये। संदेह होने पर उपरोक्त मोटर साइकिल सवारो को थानाध्यक्ष महराजगंज व प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया की संयुक्त टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया । जिसपर बदमाशों व पुलिस बल के मध्य मुठभेड व गुत्थम-गुत्थी हुआ, जहाँ मौके पर लगी भींड़ का फायद उठाकर बदमाश मौके से कप्तानगंज की तरफ भागने लगें। जिस पर उनका पीछा करते हुये प्रभारी निरीक्षक कप्तानगज को भाग रहें बदमाशों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये घेरा बंदी करने हेतु बताया गया।जिस पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा पासी पुलिया पर सामनेसे आ रहें बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर बदमाशोंद्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया जिससे गोली लगने से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। जिसपर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थं जवाबी फायर करने पर दो बदमाशो को गोली लगी जिससे वो घायल हो गयें तथा एक बदमाश भागने मे सफल रहा। घायल पुलिस कर्मी व बदमाशों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से घायल बदमाशोें को वाराणसी रेफर किया गया। घायल बदमाश की पहचान रितेश सिंह उर्फ डीएम पुत्र सुरेश सिंह, निवासी-धर्मपुर खेवार, थाना- अहरौली, अम्बेडकरनगर, तथा अनुराग सिंह पुत्र कृपा शंकर सिंह, निवासी- अमाई, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़ तथा फरार बदमाश की पहचान विजय विक्रम सिंह पुत्र साधू शरण सिंह, निवासी- पुरैनी, थाना-गोसाईगंज, जनपद-फैजाबाद के रूप में किया। बदमाश रितेश सिंहव अनुराग सिंह पर पुर्व से 25000-25000 रूपये के इनामिया हैं। बदमाशों के पास से दो अदद पिस्टल 32 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर , 12 कारतुस 32 बोर व एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पुछताछ पर बदमाशों ने बताया कि हम लोग अरूण यादव, निवासी-कोयलसा को व्याज के पैसे की लेन-देन की वजह से मारने आये थें।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़