आजमगढ़- सरायमीर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर रात नरदह पुलिया के पास हल्की मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश मौका देख भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा,जिंदा कारतूस व बाइक बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पंजीकृत है। सोमवार को अभियुक्तों का पर्दाफाश करते हुए एएसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी नहर पर दो जून को बदमाशों ने 2 लोगों से मोबाईल व पर्स लूट लिया था। वहीं 12 जून को कुरियावां मोड़ पर बैंक कैशियर से बदमाशों ने बेग लूट लिया था। दोनों मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। रविवार की शाम थानाध्यक्ष सरायमीर मनोज कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजीव कुमार हमराहियों के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखविर से सूचना मिली कि नन्दाव की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर 4 लड़के किसी घटना को अंजाम देने के लिए सरायमीर की तरफ आ रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने नरदह पुलिया पर पहुॅचकर चेकिंग करना प्रारम्भ कर दिया तभी 2 मोटर साइकिल पर 4 लड़ंके नन्दाव की तरफ से आते नजर आये। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक की गति तेज कर दी। पुलिस ने घेरेबंदी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पूछताछ में तीनों लड़कों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने 2 जून को कवरा गहनी नहर पर 2 व्यक्ति से मोबाईल व पर्स तथा दिनांक 12 जून को कुरियावां मोड़ पर बैंक कैशियर से बैग लूटे थे साथ ही जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी 20 से ज्यादा लूट की घटनायें की है। एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम पुत्र रामरतन,इन्द्रेश गौतन पुत्र स्व.सीताराम दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन तथा उमर शेख पुत्र इस्तियाक सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवॉ गांव का निवासी है। जबकि सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी गांव निवासी नदीम पुत्र मो.आरिफ मौका देख भागने में सफल रहा। बदमाशों के पास से पुलिस ने 1 तमंचा 38 बोर,1 जिन्दा कारतूस 38 बोर,1खोखा 38 बोर 1 बुलेट मोटरसाइकिल,2 आधार कार्ड बरामद किया। एएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष सरायमीर सहित उनकी हमराह टीम शामिल रही । एसपी ग्रामीण ने मीडिया के सामने उन युवा अपराधियों को प्रस्तुत करने के साथ ही उन्हें उनकी उम्र अवस्था का हवाला दे कर काफी समझाया बुझाया तो उक्त अपराधियों ने भी लिए क्षमा याचना की। ये लोग आमतौर पर छोटी मोटी लूट करते थे इस लिए इन के शिकार लोग पुलिस के पास नहीं पंहुचते थे। एसपी ग्रामीण ने कहा की ये भटके नौजवान है लेकिन पूर्व में दर्ज मुकदमों के चलते इनपर कार्यवाही करना ही होगा।
रिपोर्ट -राकेश वर्मा आजमगढ़