आजमगढ़- आजमगढ़ के महराजगंज थाना के तुर्कचारा मोड़ पर मंगलवार सुबह पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी। घटना में आजमगढ़, संतकबीरनगर व गोरखपुर में मिलाकर 75 हज़ार के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी है वहीं पुलिस टीम में शामिल एसआई बसंत लाल को हाथ में गोली लगी है। घायल बदमाश व दरोगा को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से दरोगा को बेहतर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश के दो साथी भागने में सफल रहे। डीआईजी आजमगढ़ रेंज विजय भूषण के अनुसार बदमाश लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है। तीन जनपदों में उसके आपराधिक रिकॉर्ड के साथ उसके वहाँ भी इनामी होने की पुष्टि हो चुकी है और जनपदों में उसकी सक्रियता के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि सुबह एसएसपी को सूचना मिली जिसपर एसओजी टीम को धरपकड़ के लिए लगाया गया था। घायल बदमाश राहुल यादव है जो बैंकों से नकदी लेकर निकलने वालों को अक्सर अपना शिकार बनाता था। घटना को अंजाम देने के लिए बेधड़क गोली भी मार देता था। घटना को अंजाम देकर पड़ोस के किसी भी जनपद चला जाता था। वहाँ भी अपने स्थानीय साथियों की मदद से घटना को अंजाम देता था। उसके ऊपर आजमगढ़ में 18 मुकदमे हैं। आज भी वह अपने साथी पवन व एक अन्य के साथ हत्या को अंजाम देने की फिराक में था कि पुलिस को सही समय पर सूचना मिल गयी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़