फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाश मौके से भाग गए। एक बदमाश के पैर मे गोली लगी है और एक सिपाही भी घायल हुआ है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सरताज और लालाराम के रूप मे हुई है। फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को जानकारी हुई कि इनायतपुर नहर से 19 जुलाई को चोरी हुई मोटरसाइकिल और बिथरी चैनपुर क्षेत्र से मोटर साइकिल लूटने वाले रहपुरा नहर के किनारे से गौसगंज हाईवे की तरफ को जाने वाले रास्ते पर खड़े है। पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने लगी। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिसमें सिपाही मेघ श्याम घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें लालाराम निवासी गांव जसौली दिवाली थाना बीसलपुर पीलीभीत के दाहिने पैर मे गोली लगी। पुलिस ने उसके साथी सरताज निवासी ग्राम परेवा कुईया भुता को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश लालाराम के खिलाफ 13 और सरताज पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव