शाहजहांपुर- शाहजहांपुर विगत दिनों सिंधौली थाना क्षेत्र में हुई लूट की कई घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को लुटेरो के पास से एक तमंचा व कुछ कारतूस , दो चाकू, चोरी तथा लूट की दो मोटर साइकलें, पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन तथा सोने के झुमके बरामद हुये है।
पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने सोमवार को बताया कि, 08 जुलाई, 18 को क्षेत्र के गोरा रायपुर निवासी विजयपाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे। थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर तीन बाइको पर सवार लुटेरो ने दम्पत्ति को रोक लिया और तमंचे की नोक पर मोबाइल फोन तथा महिला के कानों में पड़े झालो को लूट कर फरार हो गए। इसके बाद बदमाशो ने 15 अगस्त को दूसरी घटना को उस समय अंजाम दिया जब रुपयों की बसूली कर बाइक से लौट रहे रोजा क्षेत्र निवासी मसाला कारोबारी प्रिंस गुप्ता को बाइक सवार बदमाशो ने बरुआरा गांव के पास रोक लिया और उनसे भी 35 हजार रुपये लूट लिए ।
पीड़ितों ने अपने साथ हुई लूट के सम्बंध में सिंधौली कोतवाली पर अज्ञात लुटेरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।।
घटना का खुलाशा करने तथा जल्द से जल्द लुटेरो की धड़पकड़ के लिए पुलिस , क्राइम ब्रांच की एक संयुक्त टीम का गठन किया था जो कि बदमाशों की सुरागरसी में लगा हुई थी । वहीं, सर्विलांश को भी लुटेरो की लोकेशन के लिए लगाया गया।
बीती रात टीम क्षेत्र में गस्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने टीम को बताया कि उमरिया पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से दो बाइको पर सवार चार बदमाश खड़े है । पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। इस बीच टीम ने अपना बचाव किया और घेराबन्दी करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया । पकड़ा गये बदमाश जिले के पुवायां क्षेत्र के भटपुरा चन्दू निवासी पंकज, बंडा क्षेत्र के इन्दलपुर निवासी चुगाली तथा बरेली के विसारतगंज थाना क्षेत्र के निवासी बब्लू व राजकुमार है। बब्लू मूल रूप से शाहजहांपुर तथा राजकुमार हरदोई जिले रहने वाला है ।
श्री चनप्पा के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशो के खिलाफ शाहजहांपुर तथा लखमीपुर में दो मुकदमे दर्ज है । बदमाशो के पास से जो बाइके बरामद हुई है वो पीलीभीत तथा लखीमपुर खीरी जिले से चोरी अथवा लूटी गई थी।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा