वाराणसी- आज प्रभारी क्राइम ब्रान्च विक्रम सिंह फोर्स के साथ अपराधियों के तलाश में पाण्डेयपुर चौराहे पर मौजूद थे कि इसी बीच मुखबिर द्वारा बताया गया कि पिछलें दिनों पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर फरार हुये एवं आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू की चर्चित हत्या काण्ड से संबन्धित अभियुक्तगण आज रात में किसी व्यक्ति की हत्या करने के फिराक में पाण्डेयपुर ओवरब्रिज पहड़िया रोड के तरफ कालीमाता मंदिर के पास इकट्ठा होकर योजना बना रहे है जिनके पास काफी मात्रा में खतरनाक किस्म के असलहे भी है । इस सूचना पर विश्वास करते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान पर बढ़ते हुए पुलिस बल को तीन टीमों में विभक्त कर चारों तरफ से योजनाबद्ध तरीके पकड़ने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर आगे बढ़ा गया कि चारों व्यक्ति यह कहते हुए बोले कि ये तो पुलिस वाले है इन पर फायर कर जान से मार डालों नही तो हमलोंग पकड़े जायेंगे और पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए पहड़िया के ओर भागने लगे । पुलिस बल द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर आत्मरक्षा करते हुए घेरमार कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और दोनो ब्यक्तियों के स्कूटी व मोटर साईकिल पर पीछे बैंठे अभियुक्त पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने में सफल रहे । गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम क्रमशः सादिक व जावेद खान बताया ।
और फरार अभियुक्तगण
1. अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी मकबूल आलम रोड, थाना-कैंट वाराणसी ।
2. इमरान पुत्र बाबू जान निवासी छत्तातले, थाना-चौक, वाराणसी बताया
पूछताछ के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग बिहार से अवैध शस्त्र कल्लू शर्मा व बीरू तिवारी से मंगाकर बेचने का धंधा करते है और हम लोग प्रिंस के साथ मिलकर भाड़े पर हत्या भी करते है । सन् 2012 में पक्की बाजार के इस्लाम की हत्या कर बोटी-बोटी काटकर अलीनगर चंदौली में फेंक आये थे । बताये की साहब सन् 2014 में रामनगर में छात्रनेता विवेक सिंह को भी गोली मारे थे जिसमें वह बच गया था । हमारे गैंग का लीडर अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस है जो घटना करने से कुछ दिन पहले काली कोर्ट पहन कर दो-चार दिन पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कचहरी में घुमता है ताकि पुलिस को इसके काले धंधे के बारे में शक न हो । हम दोनो लोग पैसा देकर बिहार के मुंगेर से असलहा मंगाकर बनारस तथा उसके आस पास के जिलों में बेचते है और जो फायदा होता है उसमें हम सभी लोग आपस में बांट लेते है । मुंगेर जिले के रंजेश व चंदन यादव से 13000 हजार रूपये में खरीद कर यहां 25000 से 30000 हजार रूपये में बेचते है । यह काम हम लोग काफी दिनों से कर रहे है । पिछले साल अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के घर जो पिंकू अंसारी की हत्या हुई थी उसमें हम लोग अपने साथियों के साथ शामिल थे । पिंकू अन्सारी की हत्या बिहार से असलहा लाकर बेचने व पैसे की लेन-देन को लेकर हुए विवाद में हो गया था । साहब अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस एक राजभर की जमीन सट्टा कराये थे जिसको लेकर बनियापुर रजनहिया के बिहारी यादव उर्फ भोली यादव से विवाद चल रहा है जो बस चलाता है और सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकलकर कैंट जाता है , प्रिंस के कहने पर उसी की हत्या करने के लिए हम लोग दिनांक-1-6-2018 को बनियापुर रजनहिया पुल के पास एकत्र हुए थे इसी बीच आपलोगों की गाड़ी दिखाई पड़ गई । हम लोगों ने पहचान लिए और आप लोगों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर फरार हो गये थे । आज हमलोग किसी व्यक्ति की हत्या करने के फिराक में पाण्डेयपुर ओरवब्रिज पहड़िया रोड के तरफ कालीमाता मंदिर के पास इक्ट्ठा होकर योजना बना रहे थे कि आप लोग द्वारा पकड़ लिये गये और मेरे दो साथी अभिषेक सिंह व इमरान भागने में सफल रहे ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल