शेरकोट/बिजनौर – पुलिस मित्र द्वारा मुस्लिम समुदाय से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर शुएव खान जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया मजलिस ए इंतेहदुल मुसलमीन जनपद बिजनौर ने थाना शेरकोट में तहरीर देते हुए बताया कि मुस्लिम संप्रदाय के प्रति किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसका अंजाम बुरा होगा और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ दुनिया का पूरा इस्लाम एक साथ खड़ा हुआ दिखाई देगा अगर प्रशासन ऐसे व्यक्ति खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता तो पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क से संसद तक आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला से खान निवासी एम. आई .एम .के जिला अध्यक्ष शुऐव खान ने पुलिस को तहरीर में बताया कि नगर के मोहल्ला फतेह नगर निवासी निसांत चौहान पुत्र मास्टर जयपाल ने 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के खिलाफ एक आपत्तिजनक घटिया किस्म का फोटो भड़काऊ एवं इस्लाम धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट अपनी फेसबुक अकाउंट से अप्लाई की थी यह पोस्ट फेसबुक पर अपलोड होते ही मुस्लिम समाज के लोगों में रोष फैल गया तहरीर में यह भी कहा है कि किसी तरह की अनहोनी घटना घटीत होने पर शेरकोट पुलिस खुद जिम्मेदार होंगीऔर ज्ञात रहे कि निसांत चौहान को शेरकोट so ने पुलिस मित्र भी बना रखा है और निसांत ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी व् शेरकोट के साथ बैठे हुए फोटो वाली प्रोफाईल लगा रखा है जिससे कि उस का प्रोफाइल देखने वाले पर उसका प्रभाव अधिक बना रहे
रिपोर्ट अमित कुमार रवि