पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, डीएम ने दिए निर्देश

बरेली। आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को संजय कम्युनिटी हॉल में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम और एसएसपी ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। केंद्रों की निगरानी के लिए अलग अलग सेक्टर बनाए गए हैं, जहां क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी लगातार निरीक्षण करेंगे। 1 नवंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की परीक्षा होगी, जिसमें 6960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए शहर मे 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 2 नवंबर को उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) पदों की परीक्षा होगी। इस दिन 13 केंद्रों पर करीब 6000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुरक्षा ड्यूटी में 15 निरीक्षक, 76 उपनिरीक्षक, 15 हेड कांस्टेबल, 124 आरक्षी, 45 महिला आरक्षी और 15 अभिसूचना इकाई के पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *