बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थी का शव किराये के कमरे मे पंखे पर फंदे से मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बेटे की मौत पर पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पिता ने आरोप लगाया कि मकान मालिक के बेटे ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात कहकर उनके ही नाम से पुलिस को तहरीर दे दी थी। जिसके बाद उनका शव और गहराया। थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी अजय पाल सिंह का पुत्र योगेश (23) फरीदपुर की एसडीएम कॉलोनी में एक मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। वह शनिवार शाम पुलिस भर्ती का पेपर देकर रामपुर से लौटा था। शाम को योगेश की मां ने उससे बात की तो उसने बताया कि उसका पेपर बहुत ही बेहतर रहा। वह एग्जाम निकाल लेगा और वह बहुत ही खुश था। रविवार सुबह उसका शव कमरे में पंखे पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके पिता ने आरोप लगाया कि उसके पहुंचने से पहले ही मकान मालिक के बेटे ने उसके नाम से आत्महत्या की तहरीर पुलिस को देकर पोस्टमार्टम कराने को कहा। तहरीर में उसने लिखा कि योगेश ने आत्महत्या की है। इसमें किसी का कोई दोष नही है। मृतक के पिता को जब इसके बारे में पता चला तो उनका शक और गहराया। पीड़ित परिवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। मृतक के पिता ने बताया कि मकान मालिक के बेटे ने तहरीर मे शनिवार रात मे फंदा लगाकर आत्महत्या की बात कही। परिजनों के पूछने पर मकान मालिक का बेटा दो तरह की बातें करने लगा। उसने बताया कि योगेश ने रविवार सुबह फंदा लगाया। तहरीर में लिखित में कुछ और दिया और मौखिक कुछ और बता रहा है।।
बरेली से कपिल यादव