पुलिस पहले कांवड़ियों को लाठी मारती थी, वही अब पैर दबाती है- धर्मपाल सिंह

बरेली।मुख्यमंत्री के आने से पहले मंच पर तीन अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधन किया। इनमें प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि जो पुलिस पहले कांवड़ियों को लाठी मारती थी, वही अब पैर दबाती है। पहले अपराधी थाने में कुर्सी खींचकर बैठते थे, अब सीएम योगी के राज्य में वही पुलिस अपराधियों को लंगड़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि सोच का ही अंतर है। सपा मुखिया अखिलेश यादव को गोबर से बदबू आती है, वहीं सीएम योगी गोमाता के गोबर में लक्ष्मी का निवास मानकर उसकी पूजा करते हैं। महापौर उमेश गौतम ने शहर में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर खुशी जताकर सीएम का आभार जताया। वहीं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि पहले प्रदेश में उद्योग व रोजगार की समस्या थी। अब यह भयमुक्त प्रदेश बन गया है। बाहर से तमाम उद्योगपति अब यूपी का रास्ता पकड़ रहे है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार, जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक श्यामबिहारी लाल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्या, एमएलसी महाराज सिंह, भाजपा ब्रज प्रांत अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि नेता मंच पर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *