पाली/राजस्थान – पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के
आदेशानुसार जिले में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत ज्योतिस्वरूप शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व वीरेन्द्र सिह राठौड
वृताधिकारी वृत जैतारण के निर्देशानुसार वाहन चैकिग के दौरान पुलिस चौकी बर के सामने वाहन को रूकवाते वक्त वाहन पीकअप स. आरजे 19 जीएफ 5713 मे बैठे व्यक्तियो द्वारा पुलिस जाप्ते पर जान से मारने हेतु फायर किया जिसकी टेलिफोनिक ईतला मिलने पर उच्च अधिकारीयो की पालना मे रायपुर मन थानाधिकारी गौरव अमरावत मय जाप्ता मौके पर पहुच कर घेरा बन्दी कर फायर कर रहे व्यक्ति अरूण उर्फ टीकम पुत्र श्री नैनाराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी आडेल पुलिस
थाना रागेश्वरी जिला बाडमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से एक पीस्टल व एक देशी कट्टा एंव जिंदा कारतूस बरामद किये एंव अन्य सहयोगी ओमलाल उर्फ ओमप्रकाश पुत्र सुखाराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी फिटकासनी पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी जिला जोधपुर के कब्जे से एक पीस्टल व रमेश पुत्र चैनाराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल पेशा ड्राईवरीग निवासी खेडी ढाणी पुलिस थाना डागियावास जिला जोधपुर की तलाश कर दस्तयाब कर उनके कब्जे से एक पीस्टल व एक देशी कट्टा एंव जिन्दा
कारतूस बरामद किया गया एंव पीकअप न. आरजे 19 जीएफ 5713 को जब्त की गई।तीनो आरोपियों के विरूद्ध जुर्म धारा 307 , 353 भादस व 3/25 , 27 ,28 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा है। आरोपी अरूण उर्फ टीकम कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस थाना प्रताप नगर मे धारा 302 भादस मे फरार अभियुक्त है
तथा जिला बाडमेर का हार्डकोर अपराधी है ।
– दिनेश लूणिया सादड़ी