बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को एएनए अगरास रोड पर जंगल मे बने मंदिर के पीछे से 76 किलो डोडा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एएनए अगरास रोड पर जंगल में बने मन्दिर के पीछे से तीन तस्कर सुनील गुर्जर निवासी बड़ा गांव थाना सिरौली, ओमपाल गुर्जर निवासी ग्राम बड़ा गांव थाना सिरौली, अखिलेश गुर्जर निवासी ग्राम बड़ा गांव थाना सिरौली को 10 प्लास्टिक के कट्टे मे 76 किलो डोडा (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत सात लाख साठ हजार है) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ मे पकडे गये तस्कर सुनील गुर्जर ने बताया कि पिता स्वर्गीय सियाराम के नाम से 10 ऐरी डोडा की खेती का लाइसेंस था उनकी मौत के पश्चात लाइसेंस स्थानान्तरित होकर उनकी पत्नी रामदुलारी देवी के नाम से आ गया। इस वर्ष भी इन्होंने 10 ऐरी व चोरी से उससे कुछ अधिक भाग पर खेती कर निर्धारित डोडा नारकोटिक्स विभाग मे जमा कर दिया किन्तु जमा करने के बाद खेती मे से ही डोडा बचाकर अपने साथियों के सहयोग से यहां जंगल मे मन्दिर के पीछे छिपाकर रखे थे और पंजाब से आने वाले ट्रकों में से किसी से सौदा तय कर उन्हें बेच दिया जाता। सुनील ने यह बताया कि उनके द्वारा जो डोडा नारकोटिक्स विभाग में जमा किया जाता है उसमें काफी कम पैसा मात्र 200 रुपये किलो का हिसाब मिलता है। जिससे खेती का खर्च नही चलता है तो हम लोग डोडा चोरी से बचा लेते है और उसे बाजार मे बेचकर अच्छी रकम मिल जाती है।।
बरेली से कपिल यादव