बरेली। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 64 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमे एक महिला स्मैक तस्कर शामिल है जो लम्बे समय से कई मुकदमों मे बांछित चल रही थी और बड़े स्तर पर स्मैक का धंधा नव युवकों से करा रही थी। थाना प्रभारी ललित मोहन के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह ने वीरेन्द्र कुमार पुत्र गुलाब राय निवासी ग्राम रसूलपुर उर्फ भिडिया बनईया थाना शीशगढ़ हाल निवासी ग्राम रसूला चौधरी थाना फतेहगंज पश्चिमी बुधवार की शाम 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने भी थाने पहुंचकर पूछतांछ की। उसी की निशानदेही पर एनडीपीएस मे वांछित चल रही मुन्नी पत्नी साबिर निवासी मोहल्ला नई बस्ती को 34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अजहरी मस्जिद के पास वार्ड नंबर 10 कस्बा फतेहंगज पश्चिमी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कस्बे मे इस समय मुन्नी का एक साम्राज्य फैला हुआ है। उसने आसपास गांवो से नव युवकों को पैसे का लालच देकर अपने जाल मे फसा लिया है और बडी तेजी से धंधा कर रही है। चर्चा है कि मुन्नी के मोहल्ले मे कई मकान खाली पड़े है। जिसमें स्मैक पीने बाले लोग पहुंच कर स्मैक की पुडिया खरीदने के बाद पीते भी है। जिनमे कई ओवरडोज लेकर मर भी चुके है। जिनकी लाशों को पुलिस ने अज्ञात मे भेज दिया है लेकिन आज तक पता नही चला है।।
बरेली से कपिल यादव