सकलडीहा (चन्दौली)- पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के अन्तर्गत बुधवार को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा तेज बहादुर सिंह के द्वारा तिराहे पर चेकिंग की जारही थी तभी मुगलसराय की तरफ से एक बिना नम्बर की लाल रंग की कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा गाडी को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 5 पेटी अंग्रेजी शराब ,5 पेटी बीयर व 5 किग्रा0 गांजा बरामद किया।टीम ने वाहन में सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जब शराब का कागजात मांगा तो वे कोई कागजात नही दिखा सके जिसपर पुलिस ने वाहन को शराब सहित कब्जे में लेते हुए थाने लायी तथा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम सहित सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । पुलिस के अनुसार गिरप्तार वीपी कुमार, बुच्चु यादव व मुनीर खलीफा बिहार प्रान्त के कैमूर स्थित सोनहन थाने के निवासी है।
सुनील विश्राम