आंवला, बरेली। जनपद के आंवला थाना क्षेत्र मे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला विलायतगंज के पास मकबरे के गेट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूनुस के रूप में हुई है जो जगतीरा थाना आंवला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक प्लास्टिक के कट्टे में 4 किलो 400 ग्राम डोंडा (पोस्त) और एक पेन ड्राइव बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक मुकदमा दर्ज है। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस गिरफ्तारी मे प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी, नितेश शर्मा, हेड कांस्टेबल शमशेर अली और कांस्टेबल प्रमोद कुमार की टीम शामिल रही। आरोपी को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव