बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके पास से करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ मे उसने कस्बा के एक बड़े और शातिर स्मैक तस्कर की स्मैक बताई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह की अगुवाई मे पुलिस ने हाइवे से गांव सतुईया खास को जाने वाले रोड पर एक मेडिकल कालेज के पास कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी गुलाम जाबिर को गिरफ्तार किया था। थाना लाकर तलाशी लेने पर उसके पास करीब 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।सख्ती करने पर गिरफ्तार स्मैक तस्कर ने कस्बा के एक बड़े शातिर स्मैक तस्कर की बताई। पुलिस जांच कर रही है। सोमवार को पुलिस ने स्मैक तस्कर को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव