मीरगंज, बरेली। मीरगंज पुलिस ने ठिरिया खुर्द जाने वाले रोड पर तिराहे के पास छापा मारकर दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 30 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। एसओ कुंवर बहादुर सिंह व उप निरीक्षक जय प्रकाश की टीम ने बुधवार को मीरगंज क्षेत्र के ठिरिया खुर्द जाने वाले रोड पर तिराहे के पास छापा मारकर सुलेमान निवासी गांव गुलड़िया मीरगंज, आलिम निवासी निपनिया शहजादनगर रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया आरोपियों से 30 ग्राम स्मैक, 8500 रुपये व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। आरोपी सुलेमान के खिलाफ थाने में तीन मुकदमा दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव