बरेली। पुलिस ने 202 लोगों के खोए हुए मोबाइल बरामद किए। पुलिस लाइन में शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने लोगों को मोबाइल वापस किए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि प्रत्येक माह खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इस माह स्थानीय थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 202 मोबाइलों को बरामद किया। शनिवार को पुलिस लाइन में मोबाइल वापस किए गए। फोन पाकर मालिको के चेहरों पर खुशी दिखी। सभी मोबाइलों की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। सर्विलांस सेल ने 28, थाना इज्जतनगर ने 16, सीबीगंज ने 15, भमोरा ने 14, बारादरी ने 12, कोतवाली ने 10, किला ने 10, कैंट ने 9, आंवला ने 8, शेरगढ़ ने 7, नवाबगंज ने 7, भोजीपुरा ने 6, बहेड़ी ने 5 और शाही ने 5 मोबाइल बरामद किए।।
बरेली से कपिल यादव