बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने भिटौरा रेलवे फाटक के पास छापा मारकर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 15 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे व उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने गुरुवार को को मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान भिटौरा रेलवे फाटक की दाहिनी तरफ खाली जगह से स्मैक तस्कर मोहम्मद शाहिद पुत्र अलानूर निवासी मोहल्ला अहमद नगर वार्ड नं. 8 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी से 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। आरोपी तस्कर ने बताया कि वह फरीदपुर क्षेत्र से खरीदकर लाता है तथा फुटकर मे जगह-जगह बेचता है।।
बरेली से कपिल यादव