बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 110 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा का एक तस्कर स्मैक की खेप लेकर बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी ने अपनी टीम के साथ उसकी घेराबंदी कर दी और जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तलाशी के दौरान उसके जेब मे सफेद पन्नी मे स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर उसकी जामा तलाशी लेने के बाद गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाबिर पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नम्बर 15 बताया। स्मैक का बजन किया तो 110 ग्राम स्मैक निकली। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को उसे जेल भेजा जायेगा। पकड़ने बाली टीम मे चौकी प्रभारी दुष्यंत गोस्वामी, कांस्टेबल सचिन पंवार, कौसेन्द्र कुमार के साथ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव