चन्दौली- चन्दौली अलीनगर पुलिस ने दस किलो पाँच सौ ग्राम गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर पूर्णत रोक थाम लगाये जानें व तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश में थाना अलीनगर पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण व गश्त कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ताराजीवनपुर में बुढिया माई मन्दिर के पास एक व्यक्ति झोले में गांजा लेकर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर अलीनगर उपनिरीक्षक तथा पुलिस फोर्स के साथ उस स्थान पर पहुचे तो देखा कि एक व्यक्ति झोले में कुछ लेकर खडा है जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम भरत जायसवाल बताया तथा उसके पास से झोले में तीन किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके दो अन्य साथी गांजा लेकर अलीनगर गये है। इस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को लेकर जे.जे. हास्पिटल मोड के पास अलीनगर पहुँचे तो देखा दो अन्य व्यक्ति झोले में कुछ लेकर खडे है जिन्हे अभियुक्त द्वारा इशारा करके बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो अभियुक्त मनोज खरवार के पास से तीन किलो पांच सौ ग्राम गाँजा तथा अभियुक्त धन्नी जायसवाल के पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ पकड़े गये लोगों में एक चकिया थाना क्षेत्र के अमरा दूसरा मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर तथा तथा तीसरा अभियुक्त महावलपुर मुगलसराय का बताया गया है अलीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा कर जेल भेजा गया
रंधा सिंह चन्दौली