पुलिस ने हाइवे से लूटी प्लाईवुड से भरी पिकअप की बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने हाइवे से लूटी प्लाईवुड से लदी पिकअप को 24 घंटों मे बरामद कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीमों को नकद इनाम देने की घोषणा की। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, प्रभारी सर्विलांस रामगोपाल शर्मा एवं प्रभारी एसओजी की टीमों ने एएनए रोड पर रविवार रात मे सवा आठ बजे छापा मारकर हाईवे से लूटी प्लाईवुड से भरी पिकअप को बरामद कर लिया। पुलिस पिकअप लेकर जा रहे अर्शदीप सिंह निवासी स्वालेनगर थाना खजुरिया रामपुर, आकाश दीप सिंह निवासी रतनपुरा बिलासपुर रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से जस्सी निवासी सरसखेड़ा रतनपुरा बिलासपुर रामपुर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल, पिकअप की असली नम्बर प्लेट, आकाशदीप का कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस बरामद की। बरामद बोलेरो पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की। एसओ ने बताया तीनों आरोपियों ने गत 15 जून की सुबह धनेटा क्रासिंग के पास हाइवे से प्लाईवुड से भरी पिकअप लूटी थी। चालक पप्पू यादव निवासी कोईली थाना भोट रामपुर ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसओ ने बताया तीनों आरोपी चोरी की बाइक पर सवार होकर अक्सर बिलासपुर, रूद्रपुर आदि स्थानों पर चोरी व छिनौती की घटनाएं कर अपना खर्च चलाते है। आरोपी रविवार की रात में बोलेरो में भरी प्लाईवुड को बेचने बहेड़ी शेरगढ़ होकर एएनए रोड से बरेली जा रहे थे। एएनए रोड पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की प्लाईवुड बेचकर गाड़ी को पंजाब ले जाकर बेचने की थी। एसओ ने बताया पुलिस आरोपियों द्वारा पूर्व में की घटनाओं की जानकारी कर रही है। पुलिस सोमवार को आरोपियों को जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *