बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे हो रहे अतिक्रमण को लेकर चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने टीम के साथ पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान लोधीनगर चौराहा से जानकी देवी इंटर कॉलेज तक सड़क पर अस्थायी रूप से सजी दुकानों को हटवाने के साथ ही सजे ठेल, ढ़केल को भी हटाने के साथ ही उन्हें कड़ी हिदायत दी गई कि अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अभियान के दौरान सड़क पर कर रहे अतिक्रमण वालों ने कुछ देर के लिए अतिक्रमण हटाया लेकिन जैसे ही अभियान समाप्त हुआ। उसके कुछ ही देर बाद दुकाने फिर से सज गई और पूरा रोड अतिक्रमण से घिर गया। जिससे रोड पर जाम लगा रहा। रही-सही कसर ई-रिक्शा चालकों ने बीच सड़क पर वाहन खड़े कर पूरी कर दी। इससे अभियान की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने बताया कि रविवार को सांकेतिक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानदार, ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई थी। अब नियमित अभियान चलाकर सड़क की पटरियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा, न हटाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव