बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने सर्राफ से लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सर्राफ की स्कूटी गुरुवार की सुबह नेशनल हाईवे स्थित क्राइम ब्रांच की नई बिल्डिंग के पास मिली है। आरोपी फरार है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आपको बता दे कि कि दिव्यांग सर्राफ हिरेश गंगवार की फतेहगंज पश्चिमी मे लोधीनगर चौराहे के पास दुकान है। सोमवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर गांव मढौली जा रहे थे। रास्ते मे शंखा मोड़ के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने पिटाई कर सामान और स्कूटी लूट ली थी पुलिस तब से आरोपीयों की तलाश मे थी। जो गुरुवार की सुबह वरामद कर ली।।
बरेली से कपिल यादव