बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सटोरियों पर लगाम कसने का दावा ठोक रही पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। आइपीएल से लेकर लाखों के सट्टे का कारोबार करते हुए रविवार की शाम को पकड़ा और फिर कुछ ही घण्टे बाद थाने से जमानत दे दी। आपको बता दे कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने रविवार को सट्टा कराने के आरोप मे दीपक उर्फ धीरज पांडेय को गिरफ्तार किया था। उसके पकड़े जाने की सूचना आग की तरह फैल गई। उसकी पैरवी मे सफेदपोश थाने पहुंचे। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के मुताबिक दीपक उर्फ धीरज पांडेय के बारे मे लंबे समय से सट्टा कराने की जानकारी मिल रही थी। टीम उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही थी। रविवार को आरोपित को तय इनपुट पर उठाया गया। उसके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ। उसमें आइपीएल से लेकर लाखों के सट्टे का लेखा-जोखा है। फोन रिकार्डिंग भी हाथ लगी है। बताया जाता है कि पूछताछ मे उसने एक भाजपा नेता के प्रतिनिधि का नाम ले लिया। पुलिस ने जब उसके बारे मे जानकारी शुरू की तो अफरा-तफरी मच गई और थाने सफेदपोश पहुंचने लगे। पुलिस ने उन्हे जमानत पर छोड़ दिया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही सट्टा चल रहा था।।
बरेली से कपिल यादव