बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग के दो चोरों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की है। जबकि गैंग के दाे सदस्य पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस की माने तो पकड़ा गया वाहन चोर आकाश सुभाषनगर थाने से वाहन चोरी में जेल गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर उसने अपनी गैंग बनाई और वाहन चोरी शुरू कर दी। अब तक वह दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी कर बेच चुका है। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य सदस्याें की तलाश में जुटी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय आकाश उर्फ पुष्पेंद्र निवासी बीडीए कॉलोनी सुभाषनगर ने नाबालिग उम्र में अपराध शुरू कर दिया था। वह नाबालिग उम्र में शातिर वाहन चोरों के साथ काम करता था। वह चार साल पहले से वाहन चोरी की अंजाम दे रहा है। बालिग होने पर सुभाषनगर पुलिस ने उसे पिछले साल वाहन चोरी में दबोचा था। जिसके बाद वह जेल गया और जमानत छूटा। जमानत पर छूटते ही उसने मोहल्ले के 20 वर्षीय जय समेत दो अन्य युवकों को मिलाकर अपना गैंग बनाया और वाहन चोरी की अंजाम देने लगा। कोतवाली पुलिस ने दोनों की चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक के साथ भागते हुए पकड़ा था। जब दोनों को कोतवाली लेकर गई तो दोनों पुलिस को झांसा देने लगे कि बाइक पर नंबर नही था इसलिए भाग रहे थे लेकिन जब पुलिस ने सुभाषनगर पुलिस से आकाश का वैरिफिकेशन किया तो पता चला कि वह शातिर वाहन चोर है। पिछले साल वाहन चोरी में जेल गया था। जिसके बाद पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने बताया कि बाइक चोरी की है जिसे वह बेचने जा रहा था। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी की चार अन्य बाइक बरामद की। इस दौरान गैंग के दो अन्य सदस्याें के नाम भी पता चले। पुलिस उनके ठिकाने पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिले।।
बरेली से कपिल यादव