बिजनौर-पुलिस ने लूट की ट्रैक्टर सहित 2 लूटेरे को गिरफ्तार किया साथ ही 2 तमंचे भी बरामद किये गये हैं। लूट की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये बिजनौर एसपी ने सभी थानों की पुलिस को चेकिंग कर लूट की घटनाओं में हो रहे इज़ाफ़ा को कम करने के लिये कहा था।पुलिस ने एसपी के आदेश पर आज सघन चेकिंग अभियान के तहत 2 शातिर लूटेरे और उनके पास से एक ट्रैक्टर को बरामद किया है।पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे और कारतूस सहित 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया है।इन्होंने अभी हाल फिलाल में मुज़फ्फरनगर में भी एक ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था।इन्होंने लूटे इस ट्रैक्टर को पंजाब में बेच भी दिया।पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान अन्य लूट की घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है।
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 10 फरवरी को सहारनपुर के रहने वाले पैगाम ने अपने ट्रैक्टर नंबर यूपी 11 बीएच 6178 की लूट की घटना की रिपोर्ट बिजनौर के थाने हीमपुर दीपा में लिखाई थी।इस लूट को लेकर एसपी के निर्देश पर एसओजी और थाने की पुलिस द्वारा आज हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गंज रोड के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मेरठ के रहने वाले साहब सिंह और बहसूमा थाने के मेरठ के संदीप सिंह को आज ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है।इनके पास से पुलिस ने 2 तमंचे और कारतूस भी बरामद किये है।पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लूटेरो ने एक और ट्रैक्टर जोकि हस्तिनापुर से लूटा था इस घटना को कबूल किया है।साथ ही लूटे इस ट्रैक्टर को लेकर बताया कि इन्होंने इस ट्रैक्टर को पंजाब में ले जाकर बेच दिया था।पुलिस अभी अन्य लूट की घटनाओं को लेकर इनसे पूछताछ कर रही है।
-बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट
पुलिस ने लूट की ट्रैक्टर सहित 2 लूटेरे को किया गिरफ्तार
