बरेली। अपर निदेशक पेंशन के कार्यालय में स्टाइल दिखाने के चक्कर में सीनियर अकाउंटेंट के रिवाल्वर से गोली चल गयी थी जो कार्यालय की क्लर्क की कमर में जाकर धस गई थी। इस मामले में पुलिस ने सीनियर अकाउंटेंट का रिवाल्वर मंगलवार को जमा करा लिया था। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने उनके लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज दी है। जल्द ही सीनियर अकाउंटेंट के रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त हो जाएगा। गौरतलब है कि प्रेमनगर की आरके पुरम कॉलोनी में रहने वाली निहारिका टंडन जिला पंचायत परिसर स्थित अपर निदेशक पेंशन कार्यालय में क्लर्क के पद पर हैं। सोमवार की सुबह कार्यालय में उनके सीनियर अकाउंटेंट महावीर सिंह कार्यालय में रिवाल्वर से टशन दिखा रहे थे। इसी दौरान उनके रिवाल्वर से गोली चल गई थी जो निहारिका टंडन को लग गई थी। गोली लगने के बाद से ही निहारिका निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत में सुधार है। मामला ऑफिस के सीनियर से जुड़ा होने के कारण निहारिका और उनके परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने सीनियर अकाउंटेंट महावीर को कोतवाली बुलाया था। जहां पुलिस ने मंगलवार को उनका रिवाल्वर जमा करा लिया। सीओ प्रथम आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने सीनियर अकाउंटेंट महावीर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट अफसरों को भेज दी है। जल्द ही उनके रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त हो जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव