बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मोहर्रम के लेकर चौकी प्रभारी ललित कुमार ने कस्बे के ताजियोदारों को लेकर ताजियों के निकलने वाले रूट पर फ्लैग मार्च किया। मोहर्रम को लेकर पुलिस ने पहले से ही तैयारी करना शुरू कर दिया है। चौकी प्रभारी ललित कुमार ने ताजियाें का कौन सा रूट है और किस किस रास्ते से ताजिये निकलते है। उन रास्ते पर कस्बे के लोगों और ताजिएदारों के साथ रास्तों की समस्यायों की भी जानकारी ली। जिस रास्ते से होकर जुलूस निकलेगा उन रास्तों पर अतिक्रमण की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने बताया कि चौड़ा खडंजा व जामा मस्जिद के सामने काफी समय से डिप टूटे पड़े है। जिसमें लोग गिर रहे है लेकिन इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है। बिजली के जर्जर लटक रहे तारों की बिजली विभाग से शिकायत की। जिस पर लटक रहे तारों को जल्द सही किए जाने का भरोसा दिलाया।।
बरेली से कपिल यादव