मुजफ्फरनगर- नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को पकडा। दूसरे जनपदों से सुपारी लेकर हत्या करने आये थे।
जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर में हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने आये थे गैर जनपदों के 5 शूटर जिनमे से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन को गिरफ्तार किया जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे पकड़े गए तीनो बदमाशों के पास से पुलिस ने एक वैगन आर कार , पिस्टल सहित अवैध असलाह के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस किये बरामद।
पकड़े गए तीनो बदमाशों में दो बदमाश फैजाबाद और एक बदमाश गाजियाबाद का निवासी है।जनपद मुजफ्फरनगर की थाना कोतवाली पुलिस की सतर्कता से जनपद में हत्या होने से बची।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की तीनो शातिर बदमाशो का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है उन्होंने बताया की इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है उनके पकड़े जाने पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान थाना कोतवाली पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कर्मियों शाबाशी दी ।प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी ओमबीर सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया सहित थाना कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह