बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और एक कुख्यात बदमाश फहीम लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने भरतौल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि देख एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने घिरते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ लिया गया। फहीम लुटेरे के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज है। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात चौकी प्रभारी मॉडल डाउन व चौकी प्रभारी कांकरटोला गश्त के दौरान संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गांव भरतौल के पास उनकी नजर एकप संदिग्ध पर पड़ी। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। चौकी प्रभारी कांकरटोला ने उसका पीछा किया तो संदिग्ध ने उन पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। गिरफ्तारी के बाद पता लगा कि आरोपी बारादरी थाने के हजियापुर चुंगी निवासी फहीम है। उसके खिलाफ नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है। फहीम लुटेरो कारों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर महंगे सामान चोरी करता था। उसके पास से जो टेबलेट बरामद हुआ है वह 15 मार्च को जीवनधारा अस्पताल के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी किया गया था। इस संबंध में बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज है। उसकेउ पास से जो बाइक मिली है वह भी चोरी की है। पूछताछ में फहीम ने बताया कि वह बैंकों और बड़े अस्पतालों के आसपास खड़ी होने वाली कारों को निशाना बनाता था।।
बरेली से कपिल यादव