पीलीभीत/पूरनपुर- पूरनपुर काेतवाली मे आज दिनांक 12 जुलाई 2018 को प्रभारी निरीक्षक श्री केशव कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री विजय प्रकाश द्विवेदी हमरा कांस्टेबल 985 मोहित तथा कांस्टेबल 1003 सचिन तथा कांस्टेबल 980 अखिलेश कुमार के द्वारा एक वारंटी आबिद पुत्र मुन्ने निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया गया , जुर्म बंधित वाद संख्या 3809/14 धारा 380 आईपीसी के तहत मुजलिम काे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत