पुलिस ने फर्जी सीआईडी ऑफिसरो को किया गिरफ्तार:वॉकी टोकी सहित रुपये भी किये बरामद

बागपत। खेखड़ा थाना प्रभारी एम एस गिल बहुत ही जुझारू मेहनती थाना प्रभारी माने जाते हैं यह जहां पर भी रहते हैं बहुत ही शानदार पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हैं तथा वही अपराधियों के खिलाफ अपराध उन्मूलन अभियान बड़ी सख्त गति के साथ चलाते हैं तथा अपराधियों पर सख्त नजर आते हैं। एम एस गिल ने हमेशा अपनी कार्यकुशलता से सभी को प्रभावित किया है इनका अब तक का कार्यकाल सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा है बेबाकी और निष्पक्षता के साथ काम करने वाले एम एस गिल वे उनकी टीम ने आज एक बार फिर एक और बड़ा सराहनीय कार्य को अंजाम देते हुए एक शातिर गिरोह की कमर तोड़ते हुए फर्जी
सीआईडी ऑफिसर बनकर अवैध रूप से मेडिकलो पर ठगी करने वाले 05 अतंरााज्यीय ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए इन ठगों के कब्जे से एक वॉकी-टाकी वायरलेस सैट मेट्रोला कम्पनी,
03 पहचान पत्र, 03 मोबाईल फोन, ठगी के 35 हजार रुपये नगद बरामद भी बरामद किए हैं।

खेकड़ा थाना प्रभारी एम एस गिल को दीपक शर्मा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला पट्टी औरंगाबाद कस्बा व थाना खेकड़ा जनपद बागपत ने सूचना दी कि उसके मेडिकल स्टोर पर 5 फरवरी सीआईडी ऑफिसर लखनऊ बताकर मेडिकल स्टोर में दवाओं की चेकिंग करने व मेडिकल लाइसेंस निरस्त करने का डर दिख कर उससे 5 लाख रुपए की मांग करना तथा 1 लाख रुपए में मामला तेय होना जिसमें से ₹35000 उनको मौके पर दे दिए तथा बाकी के आज ₹65000 रेलवे स्टेशन खेकड़ा के पास देने हैं इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खेकड़ा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया था जिस पर आज खेकड़ा थाना प्रभारी एम एस गिल है उनकी टीम को यह सफलता प्राप्त हुई हैं खेकड़ा थाना पुलिस को पूछताछ में फ़र्ज़ी सीआईडी ऑफिसरो ने बताया कि टीवी पर चल रहे सीआईडी सिरियल को देख कर हुम् लोगो ने भी प्लान बनाया कि क्यों ना हम भी कुछ महिला पुरुष से मिलकर फर्जी सीआईडी ऑफिसर बंद कर मोटा पैसा कमा लें हम लोगों ने बालाजी इंटर कॉलेज दिनांक 16,8,2021 को बालाजी इंटर कॉलेज शामली मैं अंकित गर्ग पुत्र सुनील गर्ग के मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर फर्जी मुकदमे में स्थानीय व मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कराने का भय दिखाकर ₹85000 रुपये लिए थे इसी तरह दिनांक 10, 9 सन 2021को डॉक्टर सुशील निवासी उत्तरांचल बिहार सोसाइटी लोनी गाजियाबाद के मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर डर दिखाकर ₹200000 लिए थे इसके अलावा अन्य कई जगहों से भी पैसे ले चुके है यह गिरोह एक शातिर किस्म का गिरोह जो घटनाओं को अंजाम देता रहता है लेकिन खेकड़ा थाना प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम की नजरों से नहीं बच पाया और कानून की जद में आ गया यह खेकड़ा थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी कहीं जा सकती है कि ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें बेनकाब किया है पकड़े गए अभियुक्त गणों के नाम अंकुश पुत्र संजय सिंह निवासी राकेश मार्ग थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद व अनिल पुत्र धर्मवीर निवासी विकास कुंज इंदिरा पुरी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद व यामीन खान पुत्र यासिर खान निवासी अमर कॉलोनी थाना ज्योति नगर दिल्ली व दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया हैं।

– तस्लीम बेनकाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *