पुलिस ने फर्जी विधानसभा अध्यक्ष को हिरासत में लिया

शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में पुलिस ने फर्जी विधानसभा अध्यक्ष को हिरासत में लिया है। आपको बता दें मासूम सा दिखने वाला यह शख्स अधिकारियों पर विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित बनकर रोब झाड़ता था। कुछ दिन पहले ही शख्स ने शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक एस0 आनंद को हृदय नारायण दीक्षित बनकर फोन किया था। शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक उसके बात करने के लहजे से समझ गए कि यह विधानसभा अध्यक्ष नहीं हो सकते। जिसके बाद उन्होंने एसओजी टीम को मामले की जांच में लगा दिया आज एसओजी टीम ने गौरव मिश्रा नाम के युवक को पाया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक एस0 आनंद ने बताया कि आरोपी पहले भी कई अधिकारियों पर विधानसभा अध्यक्ष बनकर रोड झाड़ चुका है आरोपी की हिस्ट्री खोजी जा रही है अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आरोपी क्यों इस तरह के फोन कॉल करता था पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *