पुलिस ने पांच वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, महंगी गाड़ियों के इशारे में तोड़ देता था लॉक

बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे सोमवार को एक बड़े वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन आरोपी बदायूं, एक अलीगढ़ और एक बरेली का रहने वाला है। आरोपियों के पास से चोरी की कई गाड़ियां और वाहन चोरी में उपयोग किए जाने वाले उन्नत उपकरण बरामद किए है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अलीगढ़ के मोहनपुर निवासी लविश चौधरी उर्फ शेरा, बरेली के आशीष रायल पार्क निवासी भगवंत सिंह, बदायूं के सिरासौल पट्टी जशा गांव निवासी जतिन वर्मा और समीर वर्मा उर्फ सेठी के रूप मे की गई। पुलिस की छानबीन के दौरान इनकी निशानदेही पर तीन चोरी की कारें और वाहन चोरी मे उपयोग किए जाने वाले उपकरण, जैसे लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले टैबलेट, बरामद किए गए। तलाशी के दौरान दो तमंचे और कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से वाहनों की चोरी करते थे। चोरी के वाहनों को वे दोनों राज्यों में आपस में बदल-बदल कर बेचते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था और दोनों राज्यों में चोरी का एक संगठित नेटवर्क संचालित कर रहा था। गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी रामगोपाल शर्मा, उप निरीक्षक राहुल शर्मा, सुभाष कुमार, जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार और कांस्टेबल सुमित सैनी, धर्मेंद्र कुमार, राकेश मिश्रा और नवीन मलिक शामिल थे। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि मामले की गहन जांच जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *