आगरा- थाना मलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है यह तीनों बाइक चोर निक्की असलम आशु मूल रूप से थाना मलपुरा के धनौली के रहने वाले हैं।
सिरौली रोड धनौली पर जब थाना मलपुरा पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी तब यह पुलिस को देखकर गाड़ी को विपरीत दिशा में बढ़ाने लगे विपरीत दिशा में भागते समय जब इनकी गाड़ी गिर गई तो मलपुरा पुलिस के उपनिरीक्षक अनुज सिरोही के साथ सिपाहियों ने इन्हें पकड़ लिया और पूछताछ में इन तीनों ने बाइक चोरी करने के बात कबूली।
पुलिस ने बाइक चोरों के पास से बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल बरामद की है यह अभियुक्त कहां-कहां बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे इसकी जानकारी मलपुरा पुलिस जुटा रही है
पूरे प्रकरण पर थाना प्रभारी मलपुरा अरुण कुमार बलियान का कहना है धनोली के रहने वाले तीन बाइक चोर मलपुरा पुलिस की पकड़ में आए हैं उनसे एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह कहां-कहां मोटरसाइकिल चोरी करते थे उनसे पूछताछ जारी है बाइक चोरों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह भी की जाएगी.
– योगेश पाठक आगरा