बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे मंगलवार की सुबह गोवंश पशु को कटान करने के लिए ले जा रहे चार गौ तस्करों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचे व पशुओं को काटने के औजार भी बरामद किए है। सभी के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार थाना बिथरी पुलिस को सूचना मिली कि चार युवक महाराजा अग्रसेन कॉलेज के पास एक गोवंशीय को कटान के लिए ले जा रहे है। जैसे ही इसका पता पुलिस को चला वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ाकर चार युवकों को मौके से दबोच लिया। पूछताछ मे पकड़े गए युवक ने अपना नाम सलीम उर्फ टूटा निवासी ग्राम पदारतपुर थाना बिथरी, दूसरे युवक ने अपना नाम शोएब निवासी मोहल्ला छावनी हार्टमैन थाना प्रेमनगर, तीसरे युवक ने अपना नाम इरफान निवासी पुराना शहर सैलानी थाना बारादरी, वहीं चौथे व्यक्ति ने अपना नाम जुनैद निवासी पुराना शहर सैलानी थाना बारादरी बताया। पुलिस ने इनके पास से तमंचे व पशुओं को काटने वाले औजार भी बरामद किए है। इससे पहले भी यह लोग क्षेत्र मे गोकशी की घटना को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए युवकों ने बताया वह जंगल में गोवंशीय पशुओं को काटने के बाद उसके मांस का पैकेट बना लेते थे और आसपास के गांव में बेच देते हैं। इससे उन लोगों को मोटा मुनाफा होता था और किसी को शक भी नही होता था। वह यह काम लंबे समय से करते आ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव