पुलिस ने पकड़ी 45 पेटी अवैध शराब

वाराणसी/रोहनिया- क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देश व रोहनिया थाना प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में उस समय सफलता मिली जब अखरी चौकी प्रभारी एसआई संजय कुमार सिंह पुलिस टीम अखिरी चौराहा पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिली एक पिकअप से जिसका नंबर HR 47 D 6539 सफेद रंग की इलाहाबाद की तरफ से बिहार की ओर जा रही थी मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अखिरि चौराहे पर चेकिंग कर 45 पेटी अवैध शराब की बरामदगी की।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम अपनी जीविका चलाने हेतु हरियाणा से अवैध शराब लेकर बिहार में तीन गुना रेट से बेचते हैं अभियुक्त के पास से लगभग 45 पेटी कुल मिलाकर 996 बोतल अवैध शराब को एक फर्जी नंबर प्लेट व एक मालवाहक पिकअप गाड़ी बरामद हुआ करीब जिसकी कीमत लगभग ₹1000000 बताया गया पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम टिंकू कुमार पुत्र की लक्ष्मण प्रसाद निवासी डुमराव थाना जनपद बक्सर बिहार जिसका उम्र 22 वर्ष है संबंधित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर कमलेश गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *