बिथरी चैनपुर, बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस ने दबिश देकर एक नेता के घर के पास से अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। साथ ही कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है। पुलिस अन्य आरोपियों के संबंध में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। लॉकडाउन में शराब की दुकाने बंद होने से पियक्कड़ों को शराब नहीं मिल पा रही है। इसका फायदा कच्ची शराब बनाने वालों को मिल रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने पड़ोस के एक गांव के मजरा में एक नेता के घर के पास दबिश दी। पुलिस की दबिश पड़ते ही शराब बना रहे कई लोग मौके से भाग गए। जबकि पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस कर्मचारी ने बताया कि अवैध रूप से चल रही शराब फैक्ट्री नेता की मिली भगत से चल रही थी। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नेता नहीं आ सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से शराब को आसपास के गांवों में भेजा जाता है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा या इस प्रकरण में हाथ होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव