बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से अबैध स्मैक बरामद हुई है। आला अधिकारी पूंछतांछ कर रहे है। सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम के समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहपुरा अंडर पास से एक स्मैक तस्कर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा मे स्मैक बरामद हुई है। थाने पहुंच कर सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने भी स्मैक तस्कर से पूंछतांछ की है। स्मैक तस्कर पूंछतांछ मे जो नाम बताये है। पुलिस ने उनके घर दविश भी दी लेकिन कोई हाथ नही लगा। पुलिस अभी तस्कर से जानकारी हासिल कर रही है। कुछ बड़े तस्करों के नाम सामने आये है। कुछ तस्कर कस्बे मे रहकर गांवों से धंदा चला रहे है। अब यह धंदा कस्बे से निकलकर आसपास गांवों में पहुंच गया।स्मैक तस्करों ने रुपये का लालच देकर नव युवकों को इस धंदे मे उतार दिया है और वह मौज कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव