उत्तराखंड/मंगलौर। मंगलौर पुलिस ने मोबाईल छीनने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाईल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर के मोहल्ला मानक चौक निवासी खुशबु धीमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 3 जुलाई की दोपहर को बाजार के लिए निकली थी जैसे ही वह उमापति शिव मन्दिर के पास पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 4 जुलाई कि शाम चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने मुखबिर की सूचना पर मुंडलाना रोड स्थित पानी की टंकी के सामने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि फिरोज पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला सराय अजीज मंगलौर का चालान कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
– रूड़की से इरफान अहमद