मीरजापुर-मामला चुनार थाना का है।मीरजापुर पुलिस अधिक्षक के के कुशल निदेशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना चुनार पुलिस द्वारा आज दिनांक 11-6-2018 को मु०अ०स०-222/18 धारा 379,411 भादवि के तहत पंजीकृत मुकदमा में श्रवण कुमार पुत्र कल्लू निवासी बिट्ठलपुर चुनार मीरजापुर व रामबली पुत्र लालजी निवासी लालापुर चुनार मीरजापुर के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए खेत में लगे मशीन से चोरी किया गया पाइप के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस द्वारा बहुत दिनों से अपराधियो की तलाश में जुटे थे और आज इन दोनों को लालापुर चुनार मीरजापुर से गिरिफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने करने वाली टीम में थाना प्रभारी चुनार कमलेश पाल व उप निरीक्षक अक्षय कुमार व आरक्षी राजू कुमार ने इन शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट