बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस ने ‘रन फॉर यूनिटी 2025’ का आयोजन किया। पुलिस लाइन से गांधी उद्यान तक निकाली गई इस दौड़ में एकता, अखंडता और सद्भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। सुबह बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई इस दौड़ में पुलिस, प्रशासन, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीजी जोन रमित शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान एडीजी ने कहा कि सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और दूरदर्शिता को आज पूरा भारत नमन कर रहा है। ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता को सदा बनाए रखने का संकल्प है। डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि यह दौड़ युवाओं में देशभक्ति और फिटनेस दोनों के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। ‘रन फॉर यूनिटी’ नई पीढ़ी को उसी एकता और राष्ट्र सेवा के संदेश से जोड़ने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर जनपपद के पुलिस-प्रशासन के सभी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पुरुष एवं महि कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी।।
बरेली से कपिल यादव
